November 23, 2024 1:42 am

किचन में न करें ये गलती, आर्थिक स्थिति होती जाएगी ख़राब

Do not do this mistake in the kitchen, the economic situation will worsen

Vastu Tips for Success: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार, पूजा स्थान, बेडरूम, हॉल आदि का महत्व होता है, वैसे ही किचन का भी होता है. किचन में देवी अन्नपूर्णा का वास होता है. उनकी कृपा से व्यक्ति के घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती है. लेकिन जाने-अनजाने में कुछ गलतियां हम कर देते है जिससे नुकसान भी हो जाता है और इसका कारन हमे पता नहीं होता.

रात में किचन में कभी भी जूठे बर्तन को रखना नहीं चाहिए. इससे आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है. लेकिन कई लोगों की आदत होती है किचन में जूठे बर्तन छोड़ने की. इस आदत को बदल देना चाहिए और रात को सोने से पहले बर्तनों को धो कर रख देना चाहिए और किचन को अच्छे साफ कर लेना चाहिए.

किचन को गन्दा रखने या किचन में जूठे बर्तन रखने से शनि, गुरु और मंगल ग्रह नाराज हो सकते हैं. इसके साथ ही माँ अन्नपूर्णा भी नाराज होती है. जिससे घर में धन और अन्न दोनों की कमी होने लगती है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer