December 5, 2025 6:42 pm

सावन के चौथे सोमवार पर करें ये उपाय, सभी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण

Google

नई दिल्ली :। भगवान शिव को समर्पित सावन महीने के प्रत्येक सोमवार पर महादेव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही व्रत भी रखा जाता है। इस व्रत के पुण्य से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सावन सोमवार पर विशेष उपाय भी किए जाते हैं। अगर आप भी मनचाही मुराद पाना चाहते हैं, तो ये उपाय करें।

सावन सोमवार के उपाय

  • अगर आप मनचाही मुराद पाना चाहते हैं, तो सावन के सोमवार पर गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें। साथ ही शिव मंदिर में घी के 11 दीपक जलाएं और अपनी कामना भगवान से करें। इस उपाय को करने से शीघ्र मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है।
  • नवविवाहित दंपत्ति सावन के चौथे सोमवार पर शिवलिंग पर घी अर्पित करें। इसके पश्चात शुद्ध जल या गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें। यह उपाय करने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं।
  • अगर आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है, तो सावन के चौथे सोमवार पर पारद शिवलिंग घर ले आएं। अब विधिवत पारद शिवलिंग की पूजा करें। इसके पश्चात, प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें। इस उपाय को करने से चंद दिनों में धन संबंधी परेशानी दूर हो जाती है।
  • कुंडली में अशुभ ग्रहों के प्रभाव से निजात पाने के लिए सावन सोमवार पर तांबे के लोटे में काले तिल मिश्रित गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से शनि की बाधा से मुक्ति मिलती है।
  • सावन सोमवार पर विधि विधान से भगवान शिव की पूजा करें। इसके पश्चात, जथा शक्ति तथा भक्ति भाव से गरीबों को भोजन कराएं। इस उपाय को करने से घर में अन्न और धन की कभी कमी नहीं होती है।

डिसक्लेमर: उक्त जानकारी के पूर्ण सत्य होने का हमारा दावा नहीं है। संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer