जम्मू कश्मीर में बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकी के बीच मुठभेड़ जारी है. अभी तक सुरक्षा बालों ने एक आतंकवादी मार गिराया है। अन्य आतंकियों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
मारे गए आतंकवादी की पहचान यारहोल बाबापोरा कुलगाम निवासी आबिद वानी के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़ा हुआ है। आपत्तिजनक सामग्री और एक AK-47 राइफल बरामद हुई है
मारे गए आतंकी के पास से सेना को 1 AK-56, AK के 4 मैगजीन, AK के 56 राउंड, मैगजीन के साथ 1x9mm पिस्टल, 3 ग्रेनेड और 1 गोला बारूद बरामद हुए हैं।
 
   
								 
											 
				





