चीन में कोरोनावायरस ने एक बार फिर से तबाही मचाना शुरू कर दिया है और इससे दुनियाभर के देश अलर्ट हो गए हैं और कोरोनावायरस से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच चीन में आए कोरोना के नए वैरीअंट की एंट्री भारत में भी हो गई है।
चीन की यात्रा से लौटा था व्यक्ति
दरअसल चीन से लौटा एक शख्स कोरोनावायरस पाया गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह शख्स गुजरात के भावनगर का रहने वाला है। कोरोना के सामान्य लक्षणों के बाद व्यक्ति ने अपनी जांच करवाई थी, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अब मरीज का आरटीपीसीआर और जिनोम सीक्वेंस के लिए सैंपल भेज दिया गया है। फिलहाल मरीज की हालत अभी सामान्य है।
