April 21, 2025 11:45 pm

दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुलाई बैठक 

  •  दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए SC का निर्देश 
  • पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुलाई बैठक
  • पराली जलाने और पटाखे को प्रतिबंध करने को लेकर बैठक

दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदुषण को देखते हुए पराली जलाने और पटाखे को प्रतिबंध करने को कहा गया है। जिसके बाद दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई खास निर्णय लिए जा सकते हैं।

पर्यावरण मंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गयी कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आज सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, राजस्व मंत्री आतिशी भी शामिल होंगी।

क्या बोले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने (पराली और पटाखे को प्रतिबंध करने के बारे में) जो निर्देश दिए हैं और जो दिल्ली में लागू करने हैं उसे लेकर संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों के साथ हमने आज एक बैठक बुलाई है ताकि दिल्ली में जो-जो आदेश दिए गए हैं उसे लागू कराया जा सके।

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि जिस भी राज्य में पराली जल रही है, उस पर रोक लगाया जाए।….सभी दल चाहे वह भाजपा हो, कांग्रेस हो या AAP सभी को मिलकर इस पर रोक लगाने का प्रयास करना होगा। दुख की बात है कि बीजेपी को लगता है कि बयान जारी करना जरूरी है।”

 

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer