नई दिल्ली: समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी काफी बेहतर हुई है. मोबाइल में जो सिम पहले बड़े अकार के होते थे वो धीरे-धीरे छोटे होते गए और अब बंद भी हो जायेंगे. क्योंकि अब eSim का समय आ गया है.
भारत में eSIM का इस्तेमाल काफी समय से किया जा रहा है। लेकिन अब टेलीकॉम कम्पनियाँ इसे रेग्यूलर सिम कार्ड बनाने कि तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में Airtel, Jio, और VI फिजिकल सिम को eSIM में बदलने की सर्विस दे रही है.
कौन कर सकता है eSIM का इस्तेमाल
बता दें eSIM का इस्तेमाल केवल वो लोग कर सकेंगे जिनका डिवाइस eSIM के साथ कंपेटिबल हो। इसलिए पहले आप ये सुनिश्चित कर लें कि आपका डिवाइस esim के लिए कंपेटिबल है. इसके बाद आप अपने सामान्य सिम को Esim के करवा सकते है.