- विदेश मंत्री ने हिरासत में लिए गए 8 भारतीयों के परिवारों से की मुलाकात
- क़तर में 8 भारतीयों को दी गयी है मौत की सजा
- विदेश मंत्री ने कहा रिहाई सुनिश्चित करने के लिए प्रयास जारी
दिल्ली : विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कतर में हिरासत में लिए गए 8 भारतीयों के परिवारों से मुलाकात की। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करते हुए दी। वहीं विदेश मंत्री से मिलने के बाद उन 8 भारतीयों के परिवारों को भी राहत मिली है।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “इस बात पर जोर दिया गया कि सरकार मामले को सर्वोच्च महत्व देती है। परिवारों की चिंताओं और दर्द को पूरी तरह से साझा करती है। सरकार उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास जारी रखेगी। इस संबंध में सरकार परिवारों के साथ निकटता से समन्वय बनाएगी।”
आठो भारतीय हैं पूर्व नौसेना के जवान
बता दें पिछले साल ये 8 भारतीय क़तर में हिरासत में लिए गए थे। उसके बाद से वहां इनपर मुकदमा चल रहा था और कुछ दिन पहले खबर आयी कि इन 8 भारतीयों को मौत की सजा दी गयी है। ये मामला बड़ा इसलिए भी है क्योंकि ये 8 भारतीय पूर्व नौसेना के जवान हैं।
इन 8 भारतियों को किस मामले में सजा दी गयी है इसकी जानकारी क़तर सरकार द्वारा नहीं दी गयी है। भारत सरकार अब पूरे मामले की जानकारी ले रही है और उम्मीद है की इन भारतियों की सजा कम या माफ़ की जाएगी।