November 22, 2024 8:33 am

पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है आतंकी सलाउद्दीन, FATF ने की कड़ी टिप्पणी

fatf-made-a-strong-comment-on-terrorist-salahuddin
Google

इस्लामाबाद :। आर्थिक संकट के चलते तबाही की कगार पर खड़ा पाकिस्तान अभी भी अपनी हरकतों में कोई सुधार करता नजर नहीं आ रहा है। वैश्विक संगठनों के तमाम प्रतिबंधों के बावजूद यहां सड़कों पर खुलेआम आतंकी घूमते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला हिजबुल मुजाहिद्दीन के मुखिया कुख्यात आतंकी सलाउद्दीन का है।

मीडिया रिपोर्ट्स से मालूम चला है कि सलाउद्दीन को पाकिस्तान के रावलपिंडी में सार्वजनिक कार्यक्रमों में देखा गया है। अब इसको लेकर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की कड़ी टिप्पणी सामने आई है। FATF ने साफ कर दिया है कि आंतकवाद वित्तपोषण के खिलाफ पाकिस्तान की प्रतिबद्धता और कार्रवाई पर संगठन की पूरी नजर बनी हुई है।

FATF ने और क्या कहा?

FATF अध्यक्ष टी राजा कुमार से पेरिस में मीडिया द्वारा सलाउद्दीन के पाकिस्तान में खुलेआम घूमने को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, पाकिस्तान के लिए अपनी सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा करना जरूरी है। मैं मीडिया में आई खबरों से कोई अटकलें नहीं लगाऊंगा, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि एशिया पैसेफिक ग्रुप पाकिस्तान की ओर से उठाए गए कदमों की निगरानी कर रहा है।

FATF ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से किया था बाहर :

बता दें कि पिछले साल अक्तूबर में ही FATF ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से बाहर किया था। तब पाकिस्तान ने FATF के दो कार्ययोजनाओं को अपने यहां लागू करने का दावा किया था। इसमें आतंकी फंडिंग रोकने और आतंक रोधी वित्तपोषण पर लगाम लगाने की बात कही थी।

उस दौरान FATF ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से बाहर करते हुए कहा था कि पाकिस्तान को आतंकी वित्तपोषण और मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने के लिए सिस्टम को और मजबूत बनाने के लिए काम जारी रखना होगा। पाकिस्तान को FATF की तरफ से दो एक्शन प्लान के साथ कुल 34 कार्यमद दिए गए हैं। FATF की टीम ने इसको लेकर पाकिस्तान का दौरा भी किया था।

आतंकी के जनाजे में शामिल हुआ था सलाउद्दीन :

सलाउद्दीन पिछले दिनों आतंकवादी बशीर अहमद पीर के जनाजे में भी शामिल हुआ था। इसकी कई तस्वीरें सामने आई थीं। इसको लेकर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को खूब किरकिरी हुई थी।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer