श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबल और आतंकी संगठनों के बीच अक्सर मुठभेड़ हुआ करती है. हर बार पाकिस्तान से ए आतंकियों को मुह की खानी पड़ती है. लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में अस्थिरता पैदा करने की कोशिशें करता रहता है और सीमा पार से घुसपैठ कराता है.
172 terrorists killed in encounters in Kashmir this year
Read @ANI Story | https://t.co/gYkDRoczwf#Terrorists #encounters #Kashmir #JammuAndKashmir pic.twitter.com/wu8Ll0aXsD
— ANI Digital (@ani_digital) December 31, 2022
राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह और कश्मीर जोन के एडीजीपी विजय कुमार ने आज श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साल 2022 का लेखा-जोखा पेश किया. उन्होंने बताया कि इस साल यानी 2022 में घाटी में 93 सफल ऑपरेशन हुए, जिसमें 42 विदेशी आतंकवादियों सहित कुल 172 आतंकवादी मारे गए.
बस 18 आतंकी सक्रीय
एडीजीपी ने बताया कि साल 2022 में आतंकवादियों की नई भर्तियों में 37 फीसदी की कमी आई है. सबसे ज्यादा आतंकी लश्कर में शामिल हुए. इस साल कुल 65 आतंकवादियों की भर्ती हुई, जिनमे से 58 को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. इसके अलावा 17 आतंकवादी गिरफ्तार हुए और 18 आतंकवादी अब भी सक्रिय हैं.