मध्य प्रदेश के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में ज्वाला नाम की मादा चीता के शावक की मौत हो गई। पार्क में शावकों की संख्या अब घटकर 3 रह गई है। वन विभाग की टीम मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
मुख्य वन संरक्षक और वन बल के प्रमुख जे.एस. चौहान ने बताया कि “24 मार्च को ज्वाला नाम की मादा चीता ने 4 बच्चों को जन्म दिया था, हम उनकी मॉनिटरिंग कर रहे थे। चारों में से एक बच्चा कमजोर था।
आज जब हमारी टीम गई तो एक बच्चा सिर उठाने की कोशिश कर रहा था, तुरंत पशु चिकित्सकों को बुलाया गया लेकिन उसकी मृत्यु हो गई। मुल रूप से कमजोरी के कारण उसकी मृत्यु हुई.
 
   
								 
											 
				





