November 1, 2025 2:09 am

पाकिस्तान में चलती ट्रेन में लगी आग,कई लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से झुलसे

Google

इस्लामाबाद :। पाकिस्तान में चलती ट्रेन में आग लग जाने से 7 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे हुए यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह दिल दहला देने वाली घटना पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुई, जहां एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग ने अचानक विकराल रूप ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में 3 बच्चों एवं 1 महिला समेत कम से कम 7 लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने बताया कि बीती रात कराची से लाहौर जा रही कराची-एक्सप्रेस के बिजनेस क्लास डिब्बे में आग लगने से यह घटना हुई। ट्रेन के डिब्बे से आग की लपटें और धुआं उठते देख रेलवे के अधिकारियों और यात्रियों में हड़कंप मच गया।

रेलवे के प्रवक्ता मकसूद कुंडी ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डिब्बे में आग कैसे लगी। आग लगने के बाद उस डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया। कुंडी ने कहा, ‘‘ इस घटना में तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई। एक महिला की भी जान चली गयी। रेल मंत्रालय ने इसकी उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है।’’

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer