दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग
Firing in Delhi’s Tis Hazari Court Complex
Tis Hazari Court , delhi tis hazari court , delhi , delhi court
दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना सामने आई है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। किसी बात को लेकर वकीलों के बीच हुई बहस के कारण ये घटित हुआ। पुलिस मौके पर मौजूद है.
Firing incident reported in Delhi's Tis Hazari court. According to reports, the fights started after argument among lawyers.
Note: Video muted due to profanity.#TisHazariCourt #Firing pic.twitter.com/F7bMioJqaB
— School_of_vedic_science (@Schoolofvedics1) July 5, 2023
दिल्ली पुलिस ने बताया “लगभग 1:35 बजे पीएस सब्जी मंडी में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि पदाधिकारियों समेत वकीलों के दो अलग-अलग गुटों ने कथित तौर पर हवा में गोली चलाई है और कोई घायल नहीं हुआ है। स्थिति सामान्य है, कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है”.
वकीलों के दो गुटों के बीच हुई बहस के कारण का पता अभी नहीं चला है, लेकिन कोर्ट परिसर में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और पुलिस कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है.





