October 30, 2025 9:35 pm

1 अगस्त को आएगी DU यूजी प्रवेश की पहली लिस्ट, ये हैं टॉप-10 कॉलेज

नई दिल्ली :। दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के कॉलेजों में यूजी कोर्सेज में प्रवेश सीयूईटी यूजी 2023 के स्कोर के आधार पर दिया जाएगा। बीते शनिवार को एनटीए की तरफ से रिजल्ट जारी किया गया था। वहीं, अब विवि की तरफ से दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है।

विवि 1 अगस्त को पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा। लिस्ट में जगह बनाने वाले छात्रों को 5 अगस्त को कॉलेज में एडमिशन के बाद रिपोर्ट करना होगा।

ये हैं डीयू के टॉप-10 कॉलेज

1- मीरांडा हाउस

2- हिंदू कॉलेज

3- आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज

4- किरोरी मल कॉलेज

5- लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमन

6- श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स

7- हंस राज कॉलेज

8- श्री वेंकटेस्वरा कॉलेज

9- सेंट स्टीफंस कॉलेज

10- देशबंधु कॉलेज

इन कॉलेजों में भी ले सकते हैं एडमिशन

2023 में शीर्ष 10 डीयू कॉलेजों की सूची के अलावा कुछ अन्य प्रमुख कॉलेज भी हैं। जिनमें गार्गी कॉलेज, आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, दौलत राम, लेडी इरविन और कमला नेहरू कॉलेज शामिल हैं। महाराजा अग्रसेन भी टॉप कॉलेज में शामिल है।

सीयूईटी पीजी का रिजल्ट जल्द होगा जारी

सीयूईटी पीजी का भी रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि एनटीए इस सप्ताह पीजी का भी रिजल्ट जारी कर देगा। जिसके बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना छूटने पाए।

JNU में भी शुरू हुए एडमिशन

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में भी प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।  बीएचयू में भी यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन जारी हैं।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer