December 20, 2025 11:20 am

शाहरुख खान की ‘पठान’ मूवी के पहले शो की टिकट के लिए मची होड़, बिकी करोड़ों की टिकटें

Pathaan movie
Google

25 जनवरी को सिनेमा घरों में ही होने जा रही शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जान अब्राहम की पठान मूवी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार है। हालांकि फिल्म के गाने और ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिसके चलते यह फिल्म एक्शन से भरपूर दिखाई पड़ती है। वही शाहरुख खान की इस मूवी को लेकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की ये बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से तूफान की तैयारी में है।

करोड़ों में बिके अमेरिका में पहले दिन के टिकट :

पठान मूवी को एक अच्छी ओपनिंग मिल सकती है जिसका इशारा मिलता भी नजर आ रहा है। आपको बता दें अमेरिका में पहले दिन के टिकट कलेक्शन की माने तो इसकी बुकिंग लगभग 2.4 करोड रुपए की रही है। वहीं शाहरुख खान के लिए यह फिल्म काफी अहम साबित होने वाली है क्योंकि बॉलीवुड के किंग खान ने 4 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। पठान मूवी शाहरुख खान के लिए ही नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के लिए भी काफी अहम रहने वाली है क्योंकि इन दोनों को भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का स्वाद चखना है।

फिल्म का बजट लगभग ढाई सौ करोड़ रुपए :

पठान मूवी की बात करें तो इसका बजट लगभग ढाई सौ करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। क्योंकि इस तरह की फिल्मों का बजट बड़ा होता है तो ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इन आंकड़ों की लगभग दोगुनी कमाई भी करनी होगी तभी यह फायदे का सौदा साबित होगी। इस लिहाज से यशराज फिल्म के लिए भी या फिल्म काफी अहम है क्योंकि उनकी पिछली दो फिल्में शमशेरा और जयेशभाई जोरदार बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer