November 22, 2024 7:22 am

भारी बारिश से असम में आया बाढ़, 30 हजार से ज्यादा लोग हुए प्रभावित

Google

Flood in Assam: असम में लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इस बारिश से 10 जिलों के लगभग 31,000 लोगों को प्रभावित किया. मौसम विभाग ने राज्य में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. असम में एक बाढ़ के रिपोर्ट के अनुसार चिरांग, डारंग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, कोकराझार, लखीमपुर, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुरी जिलों में बाढ़ के कारण 30,700 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी

गुवाहाटी में 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके बाद अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और गुरुवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है. रेड अलर्ट का मतलब है, फौरन कार्रवाई की जानी चाहिए. ऑरेंज अलर्ट का मतलब, कार्रवाई के लिए तैयार रहें। और येलो अलर्ट का मतलब, जब लोगों को हर पल अपडेट रहे.

गांव में बाढ़ की स्थिति

एएसडीएमए ने बताया कि वर्तमान में, 444 गांव पानी में दुब चुके है. पुरे असम में 4,741.23 हेक्टेयर फसल क्षेत्र बर्बाद हो चुके है. लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ इलाकों में भूस्खलन की जानकारी मिली है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer