January 31, 2026 12:30 am

पाकिस्तान में ब्लैक में बिक रहा आटा, ढाबों पर एक रोटी की कीमत पहुंची थाल के बराबर

Flour-sold-in-black-in-Pakistan

पाकिस्तान में लगातार आटे का संकट बढ़ता जा रहा है. एक तरफ दुकानों पर आटे के लिए लम्बी लाइन देखने को मिल रही है वहीँ दूसरी तरफ सरकारी सब्‍स‍िडी वाले आटे को लेकर मारकाट जैसी स्‍थ‍ित‍ि भी बन रही है.

बता दें पाक‍िस्‍तान के पंजाब और स‍िंध गेंहू उत्‍पाद करने वाले दो बड़े प्रांत हैं. इसके बाद भी यहाँ पर आटे की कीमतें 145 से 160 पाक‍िस्‍तानी रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पहुंच गई हैं. इस्लामाबाद और रावलपिंडी में एक नान और रोटी की कीमत क्रमश: 30 रुपये और 25 रुपये तक पहुंच गयी है. इस वजह से कई लोगों ने रोटी खाना कम कर दिया है.

कितने रूपए में बिक रहा आटा

एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में आटे की कीमतों में दोगुनी वृद्धि हुई है. 5 और 10 किलो आटे के पैकेट की कीमत दोगुनी हो गयी है और 20 किलो आटे की कीमत 3100 से 3300 रूपए तक पहुंच गयी है.

आलम अब ये हो गया है कि आटा ब्लैक में बिकने लगा है. लोग दुकानों के पीछे से ज्यादा पैसे देकर आटा खरीदकर स्टोर कर रहे है. वहीँ जो गरीब लोग है गरीब है वो अपनी थाली में रोटी हफ्ते में एक-दो दिन ही देख पा रहे है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer