November 22, 2024 5:03 pm

पूर्व खुफिया अधिकारी का दावा- अमेरिका के पास हैं एलियंस के शव व UFO Spacecraft

Google

वॉशिंगटन :। एलियंस को लेकर कई सालों से वैज्ञानिक इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं कि क्या इस ब्रह्मांड में इंसानों के अलावा एलियंस (परग्रहवासी) की भी मौजूदगी है। एक सवाल यह भी है कि क्या धरती पर नासा या अमेरिकी अधिकारियों के पास एलियंस से जुड़े सबूत मौजूद हैं?

अमेरिका के पूर्व अधिकारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

अब अमेरिकी वायु सेना के पूर्व खुफिया अधिकारी (सेवानिवृत्त) व व्हिसलब्लोअर मेजर डेविड ग्रुश (David Grusch)  ने खुलासा किया है कि अमेरिकी सरकार के पास यूएफओ का अंतरिक्ष यान है।

ग्रुश ने एक कांग्रेस समिति के सामने यह भी खुलासा किया कि अमेरिकी सरकार के पास Unidentified flying object  (UFO) से जुड़े कुछ सबूत मौजूद है। पूर्व खुफिया अधिकारी ने कल बुधवार को कांग्रेस में गवाही दी कि अमेरिका दशकों से उड़नतश्तरियों (UFO) को पकड़ने की बात छुपा रहा है। हालांकि, पेंटागन ने उनके दावों का खंडन किया है।

अमेरिका के पास है यूएफओ का अंतरिक्ष यान 

डेविड ग्रुश ने कहा कि मैं कांग्रेस से इस मामले की जांच करने का आग्रह करता हूं। मैं तथ्यों के साथ बात कर रहा हूं। उन्होंने गवाही दी और दावा किया कि अमेरिका के पास यूएफओ का अंतरिक्ष यान (Alien spacecraft) है।

अंतरिक्ष यान से किए गए शव बरामद

ग्रुश ने दक्षिण कैरोलिना के प्रतिनिधि नैन्सी मेस को जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त विदेशी अंतरिक्ष यान से शव बरामद किए हैं जो एलियंस के हैं। सांसदों ने अधिक जानने के लिए ग्रुश और अन्य अधिकारियों से बंद कमरे में बात करने की इच्छा व्यक्त की।

पेंटागन ने क्या कहा

एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने पेंटागन (अमेरिकी रक्षा विभाग) ने कहा था कि उसे दुर्घटनाग्रस्त विदेशी अंतरिक्ष यान के दावों को साबित करने के लिए कोई सत्यापन योग्य जानकारी नहीं मिली है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer