पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का निधन हो गया है. उन्होंने 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनकी बेटी शुभाषिनी यादव ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘पापा नहीं रहे।’
जानकारी के मुताबिक शरद यादव का निधन अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ है. हाल के दिनों में बीमार भी चल रहे थे. ज्यादा तबीयत ख़राब होने के बाद उनके अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बता दें शरद यादव जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके थे. उनकी गिनती देश के समाजवादी नेताओं के तौर पर होती थी. वो नीतीश कुमार और लालू प्रसाद दोनों के करीबी थे. किसान परिवार में उनका जन्म हुआ था, लेकिन उन्हें देश के लिए कुछ करना था. जिस वजह से राजनीति में कदम रखा.