पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर गिरफ़्तार किया गया. जिसके बाद उनके समर्थकों ने भरी हंगामा किया.
गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने कहा, “मुझ पर कोई मामला नहीं है। वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं। इतनी फ़ोर्स लेन की, पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं थी. वॉरेंट लेकर कोई भी आये मई जेल जाने को तैयार हूँ”.
गिरफ्तारी से पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान ने कहा, "मुझ पर कोई मामला नहीं है। वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं।"
(वीडियो सोर्स: इमरान खान का ट्विटर हैंडल।)
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने दावा… pic.twitter.com/YhT4HnVIfH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2023
इमरान खान ने बड़ा आरोप लगते हुए कहा “ISPR ने कहा मैंने सेना का अपमान कर दिया, ऑफिसर का नाम ले लिया. जिसने मुझे दो बार मरने की कोशिश की क्या मई उसका नाम नहीं ले सकता. मै पूर्व पीएम होकर FIR में उसका नाम नहीं लिखवा सका”.