दुनिया में इस समय लगातार भूकंप आ रहे हैं। अर्जेंटीना में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने पुष्टि की है। ये झटके अर्जेंटीना के सैन एंटोनियो डी लॉस कोबरेस के उत्तर-उत्तर पश्चिम में 84 किलोमीटर की दूरी पर महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.5 की माफी गई।
हालांकि इस भूकंप से कोई नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन वैज्ञानिकों की चिंता को इसने बढ़ा दिया है। क्योंकि कई दिनों से लगातार जगह पर तेज भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इसको लेकर कई बार मीटिंग भी की जा चुकी है।
भारत में भी भूकंप का खतरा
बीते कुछ दिनों में भारत व पडोसी देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए है. मंगलवार को अफगानिस्तान में 6.7 की तीव्रता का भूकंप आया था. इसके झटके भारत में भी महसूस किये गए थे. देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत में इसके झटके महसूस हुए थे. इससे लोग काफी डर गए और अपने घरों से काफी देर तक बाहर खड़े रहे.