बेंगलुरु :। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर कल सोमवार को आईपीएल 2023 के 15वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आखिरी गेंद पर 1 विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया। इस बेहद रोमांचक मुकाबले के बाद उत्साह से भरे LSG के मेंटर गौतम गंभीर ने RCB के घरेलू फैंस की तरफ एक अटपटा इशारा करके सुर्खियां बटोरी।
वायरल हुआ गंभीर का वीडियो
गंभीर ने RCB के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बाद घरेलू फैंस को मुंह पर ऊंगली रखने का इशारा किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, आखिरी गेंद पर लखनऊ के बल्लेबाज डॉट बॉल पर बाई का रन लेने में कामयाब हुए और टीम को यादगार जीत दिलाई।
लखनऊ ने बनाया रिकॉर्ड
बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स आईपीएल इतिहास में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर सबसे बड़े स्कोर का सफल पीछा करने वाली टीम बन गई है। एलएसजी ने 213 रन का लक्ष्य हासिल किया। आईपीएल के इतिहास में लखनऊ ने चौथे सबसे बड़े लक्ष्य का सफल पीछा किया।
बता दें कि आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन का विशाल स्कोर बनाया। विराट कोहली (61), आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी (79*) और ग्लेन मैक्सवेल (59) ने अर्धशतक जमाए। एलएसजी ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया। लखनऊ की जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस (65) और निकोलस पूरन (62) रहे।
पूरन ने लगाया सबसे तेज अर्धशतक
पूरन ने आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। उन्होंने केवल 15 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पांचवां अर्धशतक जमाया। इस जीत के साथ ही लखनऊ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। बैंगलोर को हार का नुकसान हुआ और वो सातवें स्थान पर खिसक गई।