February 14, 2025 10:14 pm

Ganesh Chaturthi 2023: जानें बप्पा की स्थापना का शुभ मुहूर्त

Ganesh-Chaturthi-2023

भारत में गणेश चतुर्थी हर साल बहुत ही धूम-धाम से मनाई जाती है। इसे गणेश उत्सव या विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है। इस दिन घरों में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की जाती है और पूरे विधि विधान से अगले 10 दिनों तक गणेश भगवान की पूजा होती है।

आखरी दिन भक्त पूरे विधि विधान के साथ पूजा पाठ करके गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन करके उन्हें विदा करते हैं और कामना करते हैं कि गणेश चतुर्थी फिर से आए और वे एक बार फिर गणेश जी की मूर्ति की स्थापना अपने घरों में करें।

गणेश चतुर्थी के दिन शुभ मुहूर्त में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करने से भक्तों के समस्त विघ्न और बाधाएं दूर हो जाते है और घर में सुख समृद्धि आती है। तो आइए जानते हैं साल 2023 में कब है गणेश चतुर्थी।

गणेश चतुर्थी 2023 शुभ मुहूर्त

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को इस साल गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। साल 2023 में यह तिथि 19 सितंबर को है और 28 सितंबर 2023 को समाप्त होगा। हिंदू पंचांग के अनुसार 18 सितंबर दोपहर 12:39 से भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि प्रारंभ होगी और अगले दिन 19 सितंबर को दोपहर 1:43 पर समाप्त होगी। गणेश जी की मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11:07 से दोपहर 1:34 तक रहेगा।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer