हाल ही में हुए भारत पाकिस्तान मैच में गौतम गंभीर ने कमेंट्री की थी. मैच के बाद जब वे बाहर निकले तो उन्हें देख कर नारे लगने लगे, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए गंभीर ने ऊँगली दिखा दी. अब उनका ये वीडियो वायरल हो गया है जिसपर उन्हें साफयी९ देनी पड़ी.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर व भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि Anti india और Anti Kashmir Slogan लग रहे थे कि इसलिए वैसे react किया। मैच देखने आए हैं तो मैच देखिए। मैं चुप रहने वाले लोगों में से नही हूँ,भविष्य में कभी ऐसा हुआ तो फिर react करूँगा। सोशल मीडिया पर सब सच नहीं दिखाया जाता।
शुरू हुआ विवाद
Finger दिखाने को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है. गौतम गंभीर के फैन उनका समर्थन कर रहे हैं जबकि उनके विरोधी फिंगर दिखाने को लेकर विरोध करर हे हैं.