November 22, 2024 2:00 pm

अयोध्या: सरयू नदी में लड़की ने अश्लील डांस कर बनाई रील, भड़के साधू-संत

Google

अयोध्या :। राम की पैड़ी में युवती का नृत्य करते हुए फिल्मी गानों पर रील बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद अयोध्या के साधु संतो ने गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आम अयोध्या वासियों की भी है। धार्मिक नगरी अयोध्या में इस तरह की घटनाओं से मर्यादा धूमिल होती है और राम की पैड़ी में इस तरह की घटना होना दंडनीय अपराध है और पुलिस प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। वहीं अयोध्या पुलिस ने बताया है कि वीडियो की जांच की जा रही है और इस बारे में संबंधित कार्रवाई को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है।

आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो सिमरन यादव नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया था। इस युवती ने हनुमानगढ़ी से राम जन्मभूमि मार्ग जाने वाले भक्ति पथ के किनारे भी एक वीडियो शूट किया था जिसमें वह श्री राम का भगवा झंडा लिए धार्मिक गीत गा रही है इस गीत को छोड़कर अयोध्या में शूट किए गए राम की पैड़ी के वायरल वीडियो समेत अन्य वीडियो को सोमवार को सिमरन यादव इंस्टाग्राम अकाउंट से हटा लिया गया।

अयोध्या में राम की पैड़ी पर आए दिन ऐसी होने वाली घटनाओं को लेकर संतो महंतों में खासा आक्रोश है। उनका कहना है कि एक तरफ जहां एक तरफ श्री राम जन्मभमि मंदिर के भव्य निर्माण की चर्चा हो रही है और शीघ्र ही रामलला अपने मंदिर में विराजमान होने वाले हैं वहीं दूसरी तरफ इस तरह की घटना होना वह भी राम की पैड़ी में अयोध्या के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को उपयुक्त उपाय करने चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हों। ऐसी घटनाएं अयोध्या की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं और राम की पैड़ी जैसे पवित्र स्थान की महत्ता को कलंकित करती है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer