December 5, 2025 4:38 am

GIS-23 : अगले माह ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 का आयोजन,पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, राष्ट्रपति करेंगी समापन

GIS-23: Global Investors Summit 2023 will be organized
Google

GIS-23 : ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 का आयोजन अगले माह यानी 10 से 12 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो के मैदान में 31 सत्रों में होने वाला है। इस समिति का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा जबकि समापन पत्र को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी। 3 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में प्रत्येक सेक्टर में निवेश और उत्तर प्रदेश में उस सेक्टर के विस्तार की संभावनाओं पर मंथन भी किया जाएगा। इस समिति के उद्घाटन सत्र के दौरान देश के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी और मुकेश अंबानी बड़े निवेशों की घोषणा भी कर सकते हैं।

सीएम योगी के समक्ष प्रस्तुतीकरण के बाद कार्यक्रम फाइनल :

इस समिट का कार्यक्रम यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुतीकरण करने के बाद ही शासन ने समिति का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम फाइनल किया है। बता दें कि 6 देश पार्टनर कंट्री के रूप में इस समिट में शामिल होने वाले हैं। समिति के पहले दिन 10 फरवरी को सुबह 11:30 से दोपहर 1:00 बजे तक उद्घाटन सत्र के दौरान इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी समेत देश और विदेश के प्रमुख उद्योगपति के द्वारा संबोधित किया जाएगा। वही घाटन सत्र के भारत दोपहर 2:30 यूपी डिजाइनिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग इन इंडिया फॉर वर्ल्ड, टूरिज्म सत्र में मॉडल एवं प्रगतिशील उत्तर प्रदेश पर चर्चा की जाएगी।

निवेशकों को लगातार किया जा रहा प्रोत्साहित :

ऐसे में विभागों का दावा है कि यूपी में निवेश करने के लिए निवेशकों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है वहीं विभाग की ओर से हापुर, मेरठ, बहराइच, अयोध्या, नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, चित्रकूट, झांसी, बरेली और लखनऊ निवेशकों से संपर्क के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इतना ही नहीं विभाग की ओर से पर्यटन विभाग शिखर सम्मेलन में भाग लेने देश में ही नहीं बल्कि विदेश से यानी इंग्लैंड, जापान, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और स्पेन के अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से भी संपर्क किया जा रहा है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer