December 5, 2025 12:12 pm

Go First की बेंगलुरु-दिल्ली फ्लाइट पैसेंजर्स को लिए बगैर उड़ी

Go First's Bengaluru-Delhi flight took off without passengers

नई दिल्ली: गो फर्स्ट की बेंगलुरु-दिल्ली फ्लाइट पैसेंजर्स को लिए बगैर ही उड़ गई. जिससे ये पैसेंजर काफी नाराज हुए . पैसेंजर्स के अनुसार उन्होंने चेक इन और बोर्डिंग वगैरह की हर औपचारिकता को पूरा कर लिया था. इसके बाद भी फ्लाइट उन्हें लिए बिना उड़ गयी.

Go First की बेंगलुरु-दिल्ली फ्लाइट 50 पैसेंजर्स को लिए बिना उड़ गयी. इससे नाराज यात्रियों ने ट्विटर पर एयरलाइन से जवाब माँगा. उनमें से कई ने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यालय और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी टैग कर दिया है.

मामला बढ़ते के बाद Go First ने इंटरनल जांच शुरू कर दी है. अभी इसकी वजह सामने नहीं आयी है. बता दें ये घटना कल सोमवार की है, अपनी गलती को मानते हुए गो-फर्स्ट ने सभी 50 पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेज दिया था.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer