मुंबई :। ‘कोई मेरे पति का गला पकड़ रहा था तो कोई कुछ कर रहा था। ढाई हजार लोगों की भीड़ थी। मेरा चार साल का बच्चा इतना डर गया कि उसकी पॉटी छूट गई। वह कांप रहा था। उनके फेस्टिवल पर रात में 11 बजे तक डीजे बजाते था, हमने कभी आपत्ति नहीं की।
हम जिनके घरों में गणपति, नवरात्र और दिवाली में मिठाई लेकर जाते थे, वे लोग भी उस भीड़ का हिस्सा थे। हमें बहुत दुख हुआ। वे लोग हमारी मॉब लिचिंग कर सकते थे।’ यह बात कहना है यासमीन खान का, जिनके फ्लैट में बकरा लाने को लेकर ठाणे के मीरा भायंदर की हाइराइज बिल्डिंग में बवाल हुआ।
मोहसिन खान ने कहा कि एक शख्स ने मेरे साथ आकर बहस की। मैंने उससे पूछा कि तुम कौन हो। वह मुझे पहले कभी सोसायटी में भी नहीं दिखा। मैंने उससे कहा कि मुझे नियम दिखा दो की मैं बकरी नहीं ला सकता था।
‘हो सकती थी मॉब लिंचिंग’
दंपति ने आरोप लगाया कि उनकी मॉब लिचिंग हो सकती थी। ढाई हजार लोग थे। उन्होंने कहा कि अगर बकरियों को हाउसिंग कॉलोनी के अंदर लाना कानून के खिलाफ था, तो उन्हें हमारे खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करनी चाहिए थी। हमारे खिलाफ विरोध करने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ ने हमारे साथ मारपीट की। छेड़छाड़ की और मानसिक रूप से परेशान किया।
‘जानबूझकर वीडियो किया गया वायरल’
यासमीन ने कहा कि हम तीन साल से यहां रहते हैं। हमने कहा था कि हम बकरे की कुर्बानी बूचड़खाने में जाकर देंगे लेकिन हमारी कोई नहीं सुन रहा था। हम अपने फ्लैट में बकरा लाए थे, हम अपने घर के ओनर हैं। हमने किसी की संवेदनाएं आहत नहीं कीं।
हम दोपहर में जब बकरा लाए थे तब कोई बाहर नहीं था। किसी ने भी हमें बकरा लाते हुए नहीं देखा। जानबूझकर हमारा सीसीटीवी फुटेज का वीडियो निकालकर वायरल किया गया। इस मुद्दे को जबरन सांप्रदायिक बनाने का प्रयास किया गया।
‘खूब पढ़िए हनुमान चालीसा, हमें समस्या नहीं’
आप हनुमान चालीसा पढ़िए, खूब जय श्रीराम बोलिए। आप भजन गाइए, हमें कोई प्रॉब्लम है लेकिन हमें कुछ रिस्पेक्ट चाहिए। जब हम आपको परेशान नहीं करते तो आप हमें क्यों टॉर्चर कर रहे हैं। हमारे परिवार को परेशान करने की प्लानिंग की गई। मामले को सांप्रदायिक रंग देना का प्रयास किया गया।
क्या है पूरा मामला
मुंबई के मीरा भाइयंदर सोसायटी में मंगलवार देर रात हंगामा हुआ। बकरीद से पहले मुंबई का एक परिवार कुर्बानी के लिए दो बकरियां घर लेकर आया था। लिफ्ट से बकरियों को फ्लैट ले जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और सोसायटी में भीड़ जमा होने लगी। देखते ही देखते मुद्दा गरमाया और खूब बवाल हुआ। मारपीट की खबरें हैं।
हिंदू संगठन भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। जय श्री राम के नारे लगे और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस को भीड़ काबू करने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।