इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात (GT) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. पहले बैटिंग करने उतरी Gujrat की तरफ से शुभमन गिल ने इस मैच में 49 गेंद में तीसरा शतक जड़ दिया. जिसकी बदौलत MI को 234 रन का विशाल लक्ष्य मिला.
वहीँ बैटिंग करने उत्तरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही. जिससे MI के फैंस काफी खुश नजर आये, लेकिन उनकी ये ख़ुशी ज्यादा देर टिकी नहीं क्योंकि तिलक के विकेट के बाद MI ने एक के बाद एक 3 विकेट और गवां दिए. और इस समय सिर्फ 160 रन बने हुए थे.
Update
अब 17 ओवर में 163 रन बने हैं और MI ने 9 विकेट गवां दिए हैं. इससे MI के फैंस के चेहरे पर उदासी छा गयी. क्योंकि अभी लक्ष्य काफी बड़ा है. ऐसे में जीत GT की होती नजर आ रही है.
 
   
								 
											 
				





