November 22, 2024 10:14 am

हल्द्वानी: स्टंटबाज बाइकर्स पर एक्शन, उल्लंघन पर कई वाहन सीज

  • हल्द्वानी मे स्टंटबाज बाइकर्स के खिलाफ पुलिस की सख्त कारवाई।
  • यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ दूसरे दिन भी अभियान जारी।
  • खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 33 के खिलाफ कार्रवाई।

हल्द्वानी। स्टंटबाज बाइकर्स और यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने दूसरे दिन भी अभियान जारी रखा। पुलिस ने न सिर्फ स्टंटबाज बाइकर्स को सबक सिखाया, बल्कि कई वाहनों को सीज भी कर दिया।

बता दें कि रविवार की शाम पुलिस ने नैनीताल शहर में स्टंटबाज बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलाया था और सोमवार को जिले के अन्य हिस्सों में अभियान चलाया गया। इसके तहत बाइक से सड़क पर हुड़दंग मचाने वालों के साथ पुलिस ने हर उस व्यक्ति को निशाने पर लिया, जो यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।

आधा दर्जन स्टंटबाज बाइकर्स पर कार्रवाई

ऐसे 22 ट्रकों व अन्य वाहनों से पुलिस ने प्रेशर हॉर्न उतरवाए। पुलिस ने ऐसे 157 वाहनों के चालान किए और 20 वाहन सीज कर दिया। जबकि 14 वाहन चालकों के डीएल निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी और आधा दर्जन स्टंटबाज बाइकर्स पर कार्रवाई की। पुलिस ने प्रेशर हार्न के साथ मॉडिफाइड साईलेंसर, रैश ड्राइविंग, ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की। इसमें खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 33 के खिलाफ कार्रवाई की गई। ओवर स्पीड में 4 और प्रेशर हॉर्न व मॉडिफाइड साइलेंसर के प्रयोग पर 13 वाहन चालकों पर कार्रवाई हुई।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer