हल्द्वानी :। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश का सिलसिला थम गया है, लेकिन पहाड़ों के दरकने का सिलसिला अभी भी जारी है। मलबा और भूस्खलन से जनपद में 33 सड़कें बंद हो गई हैं। इनके बंद होने से जहां-तहां लोग फंस गए हैं।
बीते शनिवार की देर रात शुरू हुई बारिश रविवार रात तक जारी रही। सोमवार को धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। चटक धूप के साथ लोग उमस व गर्मी से बेहाल नजर आए। लगातार हुई बारिश से शहर की प्रमुख सड़कों के अलावा कई कॉलोनियों में जलभराव हो गया।
जिससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। इधर, रविवार को जिले में मलबा आने से जहां 14 सड़कें बंद थीं, वहीं सोमवार को मौसम साफ होने के बाद यह आंकड़ा 33 पहुंच गया। आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार जनपद में एक राज्यमार्ग, एक प्रमुख जिला मार्ग तथा 31 ग्रामीण संड़कें बंद हैं। जेसीबी की मदद से सड़कों से मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है। मंगलवार को सभी सड़कों पर यातायात सुचारु होने की संभावना है।