- हमास के लीडर छुपे आधुनिक सुरंगों में
- इजराइल ने 1100 से ज्यादा ठिकाने उड़ाए
- हमास के लड़ाके स्कूल और अस्पताल का भी कर रहे उपयोग

नई दिल्ली: इजराइल की जवाबी कार्यवाही से घबराकर हमास के लीडर गाजा पट्टी में भूमिगत कंक्रीट की सुरंग व बंकर में छुप गए हैं. बता दें ये भूमिगत सुरंगों को इस तरह से बनाया गया है कि यह कई आवासीय क्षेत्र के निकास द्वारों के साथ खुलती हैं। हमास द्वारा यह सुरंगें आधुनिक तौर तरीकों व सुख-सुविधाओं के साथ बनाई गई हैं।
सुरंगों की सुरक्षा
हमास की यह सुरंगें पोस्टों के साथ भी जुड़ी हुई हैं, जिससे कोई बाहरी इन सुरंगों में प्रवेश नहीं कर सके। इन सुरंगों के अंदर कई भूमिगत बंकर भी बनाए गए हैं जहां हमास के नेता खुद को सुरक्षित रखने के लिए शरण लेते हैं। इन सुरंगों के जरिए Hamas के लड़ाके इस समय इजराइली सुरक्षा बलों के खिलाफ घुसपैठ करने के लिए कर रहे हैं।
इजराइल ने लगाया पता
सूत्रों के मुताबिक इजराइल की खुफिया एजेंसी ने ऐसी अनेक सुरंगों और बंकरों का पता लगा लिया है. जिसके चलते पिछले कुछ घंटों में गाजा पट्टी के हनौन इलाके में भूमिगत सुरंग और वहां मौजूद बंकरों पर इजराइली फौज ने अनेक बम गिराए. बता दें हमास के लड़ाके स्कूल और अस्पताल तक का उपयोग हमले के लिए कर रहे हैं।
वहीं इजराइल ने भी अब हमास के ठिकानों को उड़ाना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार इजराइल ने 1100 से ज्यादा ठिकाओं को निशाना बनाकर उदय है। जिसकी वजह से हमास के लड़ाके सुरंगो आदि की मदद लेकर लड़ रहे हैं
ये भी पढ़ें : – Israel-Palestine : UN में इज़राइल के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा, आतंकवादियों ने इजराइल में हजारों रॉकेट दागे





