July 2, 2025 4:49 am

Hanuman Jayanti 2023: आज है हनुमान जयंती, जानें शुभ मुहूर्त व पूजा विधि 

  •  आज 11 नवम्बर को है हनुमान जयंती 
  • शुभ मुहूर्त पर करें हनुमान जी की पूजा
  • हनुमान जी की पूजा से सभी संकट होंगे दूर

 

Hanuman Jayanti 2023: श्री राम के परम भक्त भगवन श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव वर्ष में दो बार मनाया जाता है। पहला हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि पर और दूसरी कार्तिक कृष्ण की चतुर्दशी के दिन। कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर ही नरक चतुर्दशी और छोटी दिवाली भी मनाई जाती है। इस बार कार्तिक माह वाली हनुमान जयंती 11 नवंबर 2023, शनिवार के दिन यानि आज है।

इस दिन हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा की जाती है। इस दिन उनकी पूजा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और सभी संकट दूर हो जाते हैं।

हनुमान पूजा 2023 मुहूर्त

इस साल नरक चतुर्दशी पर हनुमान पूजा 11 नवंबर को रात में होगी। इस दिन हनुमान पूजा का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 45 मिनट से देर रात 12 बजकर 39 मिनट तक रहेगा है।

हनुमान जन्मोत्सव की पूजा विधि 

1- इस दिन सुबह स्नान करके साफ कपड़े पहनें।

2- फिर शुभ मुहूर्त में मूर्ति या तस्वीर के सामने घी का दीया जलाएं।

3- हनुमान जी को बेसन के लड्डू या मिठाई का भोग लगाएं

4- अगर मूर्ति है तो जल छिड़कर कच्चा दूध, दही, घी और शहद मिलाकर बजरंगबली का अभिषेक करें।

5- अब पीले वस्त्र पर उन्हें विराजमान कर दें।

6- बजरंगबली को लाल या पीले रंग का कपड़ा, कलावा, फूल, धूप, अगरबत्ती और दीया आदि अर्पित करें।

7- इसके बाद हनुमान चालीसा या सुन्दर कांड का पाठ कर पूजा संपन्न कर आशीर्वाद पाने की कामना करें।

हनुमान जी की पूजा से मिलने वाले लाभ

हनुमान जी को चिरंजीवी होने का आशीर्वाद प्राप्त है, इसलिए कहा जाता है कि हनुमानजी अभी भी पृथ्वी पर वास करते हैं। हनुमान जी की पूजा-आराधना से संकटों से मुक्ति और सुख शान्ति की प्राप्ति होती है। जिन लोगों की कुंडली में शनि जैसे ग्रह अशुभ प्रभाव डालते हैं, उन्हें हनुमान जी की पूजा जरूर करनी चाहिए। इनकी आराधना करने से नकारात्मक ऊर्जा, भूत-प्रेत बाधा, मरण आदि से पूर्णतः मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही व्यक्ति में आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होती है और जीवन में तरक्की मिलती है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer