- टीम इंडिया को World Cup में लगा बड़ा झटका
- ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सीरीज से बाहर
- इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर जताया दुःख
WorldCup 2023 : टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले बड़ा झटका लगा। क्योंकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बाकी बचे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। बता दें उन्हें टखने में चोट लगी थी। इससे उनके फैंस काफी निराश हैं लेकिन बाहर होने के बाद उनका बयान सामने आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर विश्व कप से बाहर होने पर दुख जताया है और कहा कि वह टीम के साथ ही रहेंगे और चीयर करते रहेंगे।
हार्दिक ने क्या कहा?
हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा- इस तथ्य को पचाना कठिन है कि मैं विश्व कप (WorldCup 2023) के बाकी बचे हिस्से में नहीं खेल पाऊंगा। मैं पूरी भावना के साथ टीम भारत के साथ रहूंगा और हर खेल की हर गेंद पर उनका उत्साहवर्धन करूंगा। सभी की शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। यह अविश्वसनीय है। यह टीम स्पेशल है और मुझे यकीन है कि हम सभी को गौरवान्वित करेंगे। आप सभी को प्यार।
कैसे लगी थी हार्दिक पांड्या को चोट?
दरअसल, बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पंड्या ने लिटन दास के शॉट को दाएं पैर से रोकने की कोशिश की थी। इस दौरान उन्होंने अपना संतुलन खो दिया और बाएं पैर पर गलत तरीके से गिरे थे। इसके बाद मैदान में फीजियो को बुलाया गया। जिसके बाद पता चला कि उनके टखने में चोट लगी है।
ये भी पढ़ें Nepal Earthquake : 6.4 तीव्रता के भूकंप ने नेपाल में मचाई तबाही