- अंत्योदय महा-सम्मेलन में शामिल हुए गृह मंत्री
- गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
- हरियाणा सीएम ने कहा कांग्रेस खेल रही जातियों का खेल
हरियाणा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करनाल पहुंचे। वे आज करनाल में आयोजित होने वाले अंत्योदय महा-सम्मेलन में शामिल हुए और जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मजूद रहे।
हरियाणा सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित ‘अंत्योदय महासम्मेलन’ में जनता को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “आज से 9 वर्ष पूर्व हम पहले की सरकारों को देखें तो उस समय निराशा और अवसाद का माहौल था। भाई-भतीजा के नाते केवल गिने-चुने लोगों को ही लाभ मिलता था।
बिचौलिए काम करते थे… आज हमने बदलाव किए हैं लेकिन वो (कांग्रेस) आज भी इन बातों से बाज नहीं आ रहे हैं… जातियों का खेल हमारी लोकतंत्र की आस्था को बिगाड़ रहा है… हमने(भाजपा) समाज में अगर थोड़ा अंतर किया है तो वो अमीर और गरीब जाति में किया है…”
श्री राम मंदिर पर बोले गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज पांच नई जनकल्याणकारी योजनाएं हैं। उनमें से एक है मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना। देश के लोग वर्षों से इंतजार कर रहे थे, मांग कर रहे थे और प्रार्थना कर रहे थे कि राम लला को उनका भव्य मंदिर मिले… कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद वर्षों तक राम मंदिर (निर्माण) को रोक दिया।
जनता ने पीएम मोदी को दूसरी बार और पीएम मोदी को चुना। उन्होंने इसका भूमिपूजन किया और 22 जनवरी 2024 को वह इसकी प्राण प्रतिष्ठा भी करेंगे। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस तीर्थ योजना का लाभ उठाएं और रामलला के दर्शन के लिए जाएं।”