August 3, 2025 3:25 am

नेपाल में विदेशी सैलानियों को घुमाने ले रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, सभी की मौत की आशंका

Google

काठमांडू :। नेपाल में मे मनांग एयर का हेलिकॉप्टर मंगलवार को दुर्घटना का शिकार हो गया। हेलीकाप्टर में मेक्सिको के पांच लोग सवार थे। सभी की मारे जाने की आशंका है। सोलुखुम्बु से राजधानी काठमांडू जा रहे इस हेलिकॉप्टर का संपर्क उड़ान के कुछ देर बाद ही टूट गया था, जिसके बाद अब इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी आई है। नेपाल सरकार की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया है और यात्रियों की तलाश हो रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनांग एयर का हेलीकॉप्टर मंगलवार सुबह संपर्क से बाहर हो गया था। बाद में जानकारी मिली कि हेलीकॉप्टर सोलुखुम्बु जिले के लिखुपिके ग्रामीण नगर पालिका के लमजुरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटनास्थल जिरी और फाप्लू के बीच स्थित है। ग्रामीण नगर पालिका के डिप्टी चेयरमैन न्वांग लखपा शेरपा के अनुसार, स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि हेलिकॉप्टर भकान्जे गांव के लमजुरा के चिहंदांडा में दुर्घटनाग्रस्त पाया गया था। शेरपा ने पोस्ट को बताया, “स्थानीय लोगों ने चिहांदांडा में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर की खोज की।”

मनांग एयर के संचालन और सुरक्षा प्रबंधक राजू न्यूपाने ने कहा, पंजीकरण संख्या 9एन-एएमवी के साथ हेलिकॉप्टर का अंतिम स्थान लमजुरा दर्रा क्षेत्र में सुबह 10:12 बजे ट्रैक किया गया था। विमान में कैप्टन चेत बहादुर गुरुंग समेत छह लोग सवार थे।
UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer