December 5, 2025 10:22 am

Delhi Kanjhawala Case: पुलिस हेड क्वार्टर में उच्च स्तरीय बैठक, CCTV फुटेज बनेगा आधार

high-level-meeting-at-police-head-quarter-regarding-delhi-kanjhawala-case

Delhi Kanjhawala Case: कंझावला केस में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे है. जिससे गुत्थी सुलझ भी रही है और उलझ भी रही है. दिल्ली पुलिस कंझावला केस में FIR में आईपीसी की धारा 302 जोड़ने के लिए पुलिस हेड क्वार्टर में एक उच्च स्तरीय बैठक चल रही है.

CCTV बनेगा आधार

छान-बीन में पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा गया कि दो आरोपी कार से उतरकर कर के नीचे देखते है, लेकिन कार में फंसी अंजली को नहीं निकालते बल्कि दोबारा गाड़ी में बैठकर कार को कई किलोमीटर तक घुमाते रहे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस इस CCTV फुटेज को मुख्य सबूत मानकर आरोपियों पर हत्या कि धारा 302 लगा सकती है. इसके साथ ही आरोपियों के ब्लड टेस्ट कि रिपोर्ट भी आ गयी है. जिसमे पता चला है कि घटना के वक्त उन्होंने शराब पि राखी थी.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer