भारत सरकार इस समय इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रही है। देशभर में एक्सप्रेसवे और लिंक रोड का जाल बिछाया जा रहा है और अब यात्रियों के सफर को आसान करने के लिए ट्रेनों की गति को भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
भारतीय रेलवे ने दिल्ली से जयपुर के बीच एलिवेटेड रेल ट्रैक बिछाने की योजना बनाई है। इस ट्रैक पर ट्रेनों की स्पीड 200 से 220 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी। जिससे दिल्ली और जयपुर के बीच की दूरी सिर्फ 2 घंटे के अंदर तय की जा सकेगी। हालांकि अभी यह विचार शुरुआती चरण में है।
क्या अलग से बनाई जाएगी ट्रेन
दिल्ली से जयपुर के बीच एलिवेटेड रेल ट्रेक पर चलने वाली ट्रेनों को अलग से डिजाइन नहीं किया जाएगा। बल्कि पहले से ही चल रही सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत की गति को बढ़ाकर 220 मीटर प्रति घंटा कर दिया जाएगा। इससे सरकार का पैसा भी बचेगा और लोगों को सुविधा भी ज्यादा मिलेगी।





