सोलन: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन जिले में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है. सोलन के धर्मपुर में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर एक इनोवा (Innova) गाड़ी ने 9 राहगीरों को रौंद दिया.
इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोगों को PGI रेफर किया गया है. जबकि 2 अन्य घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं.
जानकारी के अनुसार, कालका-शिमला (Kaalka-Shimla) हाईवे पर धर्मपुर की यह घटना है. जहाँ मंगलवार 10 बजे के करीब एक तेज रफ्तार इनोवा शिमला की तरफ जा रही थी.
लेकिन तीखे मोड़ पर गाड़ी चालक ने नियंत्रण खो दिया और हाईवे किनारे चल रहे लोगों को कुचल दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच गयी. इसके साथ ही स्थानीय विधायक भी पहुंचे.





