November 21, 2024 6:51 pm

HUNTER: दुनिया के सबसे ताकतवार पर्सन का बेटा हंटर फंस गया

  • अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन के बेटे हंटर पर टैक्स चोरी में आरोप तय
  • 14 लाख डालर टैक्स चोरी का आरोप, 17 साल की सजा संभव

Washington : प्रेसीडेंट इलेक्शन से पहले अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की चुनौती बढ़ती दिख रही हैं. प्रेसीडेंट के बेटे हंटर बाइडन पर टैक्स चोरी में आरोप लगाया गया है. हंटर बाइडन पर 14 लाख डॉलर टैक्स चोरी का आरोप है. हंटर पर कैलिफोर्निया में टेक्स रिलेटेड नौ आरोपों में चार्ज लगा है. डेलावेयर में 2018 में बंदूक की ईलीगल परचेंजिंग के अलावा गुंडागर्दी के तीन और दुराचार के छह नए आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका में ड्रग्स सेवन करने वाला शख्स हथियार नहीं रख सकता है. आरोपों के अनुसार, हंटर ने ऐसा कर कानून का उल्लंघन किया है.

व्हाइट हॉउस ने पूरे मामले पर चुप्पी साधी

आरोप पक्ष के वकील डेविड वीस ने कहा, ’2016 से 2019 के बीच हंटर पर 14 लाख डालर का टैक्स बकाया था. इस ड्यूरेशन में उन्होंने मादक पदार्थों, लग्जरी होटलों, महंगी कारों और महिला मित्रों पर भारी भरकम राशि खर्च की लेकिन टैक्स का भुगतान नहीं किया.’ दोषी पाए जाने पर हंटर को 17 साल तक की जेल की सजा हो सकती है. हालांकि व्हाइट हाउस ने पूरे मामले पर कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया. उधर अमेरिकी संसद में रिपब्लिकन सांसद राष्ट्रपति का दावा है कि बाइडन ने बेटे के साथ मिल कर एक बड़ी योजना में धन की हेराफेरी की है. कहा जा रहा है कि जांच को मंजूरी देने के लिए अगले सप्ताह सदन में मतदान हो सकता है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer