November 22, 2024 2:20 pm

Rishabh Pant Accident: पंत की कार का यदि नहीं था इंसोरेंस तो जुर्माना या होगी सजा?

If Pant's car did not have insurance, then will there be a fine or punishment?

नई दिल्ली: स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार को कार एक्सीडेंट हो गया था. वह दिल्ली से अपने होमटाउन रुड़की घर वालों से मिलने जा रहे थे. इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को काफी चोटें आई हैं. डॉक्टर्स ने बताया है की अब वो खतरे से बाहर है. लेकिन इसके इतर अब उनके लिए एक नई मुसीबत खड़ी होती दिख रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंत की कार का इंश्योरेंस पिछले साल 2021 में ही समाप्त हो गया था. हालांकि, अगर ऐसा हुआ तो ऋषभ पंत के लिए मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं. भारत में बगैर इंश्योरेंस के कार चलाना यातायात नियमों का उल्लंघन है और ये अपराध की श्रेणी में आता है.

अगर ऋषभ पंत की कार का इंशोरेंस नहीं था तो कार के डैमेज के लिए कुछ क्लेम नहीं मिलेगा. ऋषभ पंत की जो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है वो Mercedes-AMG GLE 43 4MATIC Coupe थी. इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है.

क्या होगी सजा?

भारत में बगैर इंश्योरेंस कार चलाना मोटर व्हीकल ऐक्ट 2019 के तहत गैर-कानूनी और अपराध की श्रेणी में आता है. इसके तहत दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को जुर्माना या जेल अथवा दोनों होती है. बगैर इंश्योरेंस के वाहन चलाते पकड़े जाने पर पहली बार 2000 रुपये और दूसरी बार 4000 रुपये का जुर्माना लग सकता है. इसमें 3 महीने की जेल भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान में भारतीय सेना का खौफ, आतंकवादियों की भर्तियों में 37 % हुई कमी

अनुपम खेर और अनिल कपूर ने अस्पताल पहुंचकर ऋषभ पंत का जाना हाल

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer