October 31, 2025 6:41 pm

Prediction App : अगर पैसे लगा रहे है तो पढ़ लें ये खबर

IPL इन दिनों चल रहा है और इसे लोग बहुत पसंद कर रहे है. लोग क्रिकेट देखने के साथ ही इसपर Prediction भी कर रहे है. प्रिडिक्शन से कुछ लोगों ने पैसा भी कमाया है और कुछ लोगों ने पैसा गवायाँ भी है. इस लिए आईये जानते है कैसे आप अपना पैसा बचा सकते है.

प्रेडिक्शन के लिए आज ऑनलाइन बहुत सारे एप्प मजूद है जैसे Dream11, MyTeam11, My11Circle आदि. इन मोबाइल क्रिकेट प्रिडिक्शन एप्प में लोग पैसा भी लगाकर कामना चाहते है. लेकिन इसके ठीक उल्टा वो अपना पैसा गवां बैठते है.

इन बातों का रखें ध्यान 

जब भी आप किसी प्रिडिक्शन एप्प पर पैसा लगाएं तो उसपर कम से कम पैसे लगाएं. कोशिश करें कि एक दिन में एक तय अमाउंट ही लगाएं. जिससे आप हार भी जाएँ तो ज्यादा नुकसान न हो. और अगर आप जीत जाते है तो अपने उन पैसों को निकाल लें जो आपने लगाए थे.अब सिर्फ उन पैसों से ही खेलें जो आपने जीते है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer