पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि इस्लामाबाद जिला अदालत ने इमरान खान के खिलाफ जारी गैर-जमानती गिरफ्तारी वॉरंट को सस्पेंड करने से इनकार कर दिया है।
दरअसल पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कोर्ट में 13 मार्च को पेश होना था। लेकिन वह पेश नहीं हुए, जिसके बाद उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया। अब उन्हें गिरफ्तार करके 18 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इमरान खान के समर्थक उतरे सड़कों पर
कोर्ट के आदेश के बाद जब पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पर पहुंची तो वहां पर पहले से ही भारी संख्या में लोग जमा हुए थे। यह सभी लोग इमरान खान की गिरफ्तारी का विरोध करने आए थे। इतनी भारी भीड़ को देखकर पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा।