नई दिल्ली : जहां एक तरफ भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान दाने-दाने को मोहताज हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उस मुल्क के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए बेताब हो रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि यदि देश में स्वतंत्रता पूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाए तो, वैसी ही स्थिति पाकिस्तान में आ सकती है जैसी स्थिति श्रीलंका की थी।
चुनाव में देरी बर्दाश्त नहीं :
पाकिस्तान के पूर्व पीएम का यह भी कहना है कि यह मुल्क अब चुनाव में देरी बर्दाश्त करने की स्थिति में बिल्कुल नहीं है। यदि चुनाव पर कोई समझौता किया गया तो यह राष्ट्र के साथ दुश्मनी करने जैसी होगी। इसके अलावा इमरान खान ने लगातार पाकिस्तान में चल रही मंदी के लिए वहां के मौजूदा वित्त मंत्री इस अखबार को इसका जिम्मेदार ठहराया।
PTI सरकार ही बचा सकती है देश को संकटों से :
पीटीआई प्रमुख ने पीडीएम के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है। इस सरकार के लोग अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं। इस मुल्क के संकटों को केवल पीटीआई सरकार ही बचा सकती है। इसके अलावा इमरान खान ने यह भी स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर आम चुनाव की तारीख की घोषणा ना हुई तो हम सड़कों पर विरोध दर्ज कराने के विकल्प पर कोई विचार नहीं कर रहे हैं।