इतिहास में पहली बार पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के आगे फौज और सरकार की हार हुई है. पाक की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी को अवैध ठहराते हुए तुरंत रिहा करने का आदेश दे दिया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री के साथ न्याय नहीं हुआ है.
सुनवाई के दौरान Imran Khan का दर्द भी कोर्ट के सामने छलक पड़ा. Geo न्यूज की खबर के मुताबिक, इमरान ने बताया कि उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव हुआ और उन्हें अगवा कर डंडे मारे गए व उनके साथ आतंकियों जैसा बर्ताव किया गया.
इमरान खान ने अपने बयान में कहा कि उन्हें उपद्रवी कहा गया. उन्हें कोर्ट से पाकिस्तानी रेंजर के कमांडों द्वारा इस तरह घसीटा गया जैसे वह कोई बड़े आतंकवादी (Terrorist) हों. उनके साथ ऐसा बर्ताव किया गया जो आजकल क्रिमिनल के साथ भी नहीं किया जाता. इमरान खान के मामले की सुनवाई कल सुबह 11.30 बजे इस्लामाबाद हाई कोर्ट में होगी.
 
   
								 
											 
				





