भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज बहुत ही शानदार तरीके से किया।शेफाली वर्मा की अगवाई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए पहले मुकाबले में ही उसे 7 विकेट से रौंदकर जीत दर्ज करते हुए अपना दबदबा कायम कर दिया है।
कप्तान शैफाली वर्मा ने एक ओवर में ठोके 26 रन
महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने मैदान में उस समय खलबली मचा दी जब पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर नथाबिसेंग गेंदबाजी करने उतरी। उस वक्त भारतीय टीम का स्कोर 44 रन था, लेकिन पावरप्ले खत्म होने के ठीक बाद कप्तान शेफाली वर्मा ने टीम के स्कोर को 70 तक पहुंचा दिया।
ऐसी हो गई ओवर की टाइमलाइन
आपको बता दें शैफाली ने इस ओवर में पहले ही गेंद से प्रहार करना शुरू कर दिया था। जिसके चलते उन्होंने पहली 5 गेंदों पर लगातार 5 चौके लगाए, तो वहीं आखिरी गेंद पर उन्होंने छक्का भी जड़ दिया। इस ओवर के बाद से हर जगह शैफाली वर्मा की चर्चा जारी है और तो और इस ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।