December 20, 2025 1:18 pm

IND vs NZ: मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका

shreyas-iyer

न्यूजीलैंड (new zealand) के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज से पहले टीम इंडिया को त’गड़ा झटका लगा है। एकदिवसीय श्रृंखला के आगाज से पहले ही चो’ट की वजह से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Santosh Iyer) सीरीज से बाहर हो गये हैं। श्रेयस अय्यर के बाहर जाने को लेकर Team India के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

BCCI ने घोषणा की

न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज में अब श्रेयस अय्यर की जगह रजत पाटीदार (rajat patidar) को मौका दिया गया है और उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है। इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बयान भी जारी कर दिया है। BCCI के मुताबिकShreyas Santosh Iyer की पीठ में चोट लगी है, लिहाजा वे सीरीज से बाहर हो गये हैं।

श्रेयस अय्यर का पिछला साल 2022 काफी शानदार रहा था। वे टीम इंडिया के लिए वन-डे फॉर्मेट के हीरो रहे थे और सबसे अधिक रन बनाए थे। उन्होंने 17 मैचों में 724 रन बनाए थे। मगर इस नये साल 2023 की शुरुआत उनके लिए अच्छी नहीं रही है। अय्यर ने इस साल तीन मैच खेले हैं।

टीम कुछ इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रजच पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज और उमरान मलिक

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer