भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही सीरीज खत्म होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड (ind vs nz) के बीच वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसका पहला मैच 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा, जिसके चलते इस मैच के लिए टिकटों की कीमत भी निर्धारित कर दी गई है।
इन्हें मिलेंगी मात्र ₹300 में टिकट
रायपुर में खेले जाने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड के पहले एकदिवसीय मैच को देखने के लिए दर्शकों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। हालांकि इसमें स्टूडेंट्स को लेकर काफी रियायत बरती गई है. जिसके चलते छात्र-छात्राओं को यह मैच देखने के लिए सिर्फ ₹300 ही खर्च करने होंगे। वही स्टूडेंट्स के लिए एक और अच्छी खबर है, जिसमें 1500 सीटों को सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व रखा गया है और तो और ये सीटें बिल्कुल मुफ्त रहेंगी, जिसमें पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर टिकट दिया जाएगा।
11 जनवरी से मिलेंगे ऑनलाइन टिकट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में खेले जाने वाले वनडे मैच के लिए टिकट की अलग-अलग कैटेगरी निर्धारित कर दी गई है। जिसके चलते ₹300 से लेकर ₹10000 की कॉरपोरेट टिकट दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी। यह जानकारी छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी है। टिकट ओके ऑनलाइन बिक्री 11 जनवरी से की जाएगी। वही बात करें तो सुरक्षा के लिए 500 बाउंसर भी हायर किए गए हैं जो कि वहां तैनात रहेंगे, क्योंकि इस मैच के लिए मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है। फिलहाल 19 जनवरी को दोनों टीमें आ जाएंगी और 20 को प्रैक्टिस सेशन शुरू होगा।





