तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर फतह करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) मंगलवार 10 जनवरी को शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए एकदम तैयार है। बात करें तो टीम इंडिया का T20 सीरीज में शानदार जीत हासिल करके हौसला बुलंद है तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी टीम श्रीलंका ने कल होने वाले सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच के लिए अपनी कमर कस ली है।
रोहित शर्मा फिर से संभालेंगे टीम की कप्तानी
भारतीय टीम के सलामी विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा अंगूठे मैं पिक्चर के चलते T20 सीरीज से बाहर थे, लेकिन वह अब आगामी वनडे सीरीज के लिए एकदम फिट हैं और एक बार फिर से वह टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे। इस बार कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभम गिल ओपनिंग करते दिखाई देंगे, जिनके पास इस सीरीज के जरिए वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने का सुनहरा अवसर होगा।
टीम के उप कप्तान होंगे हार्दिक पांड्या
भारत बनाम श्रीलंका के साथ खेली गई T20 सीरीज में तो हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था लेकिन अब हार्दिक पांड्या के सामने हैं एक और बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि अब उन्हें वनडे सीरीज में उप कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। आपको बता दें हार्दिक पांड्या से पहले या जिम्मा केएल राहुल संभालते थे लेकिन उनके फॉर्म में ना होने के चलते उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा टीम के उप कप्तान हार्दिक पांड्या अरसे बाद एकदिवसीय मैच खेलने जा रहे हैं क्योंकि इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर खेला था।





