Sports : T20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन एक दिवसीय मैच में भी उसी तरह बरकरार है। भारत और श्रीलंका के बीच शुरू हुई वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज मंगलवार यानी 10 जनवरी को खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले में ही विपक्षी टीम श्रीलंका को 67 रनों से धूल चटा ते हुए सीरीज में एक जीरो की बढ़त बना ली है।
काम ना आया श्रीलंकाई कप्तान का शतक :
इस मैच में विपक्षी टीम श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था जिसके चलते भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और भारत ने 373 रनों का बड़ा लक्ष्य सामने रखा। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में आठ विकेट खोकर महज 306 रन ही बना सकी। हालांकि श्रीलंका के कप्तान दासून सना का ने अपनी टीम के लिए एक अच्छी पारी खेलते हुए 108 रन बनाए लेकिन उनका शतक श्रीलंकाई टीम की हार को बचा ना सका।
भारत में 2 साल बाद कोहली ने जड़ा शतक :
टीम इंडिया के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए 2023 की शुरुआत शानदार रही है। कोहली ने सीरीज के पहले ही मुकाबले में शतक जड़कर अपने एकदिवसीय करियर का 45 वा वाह इंटरनेशनल क्रिकेट का 73 वां शतक जड़ दिया है। कोहली के इस शतक की बदौलत भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 373 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। इस मैच में कोहली ने 113 रनों की शानदार पारी खेली और वह आखरी ओवर तक क्रीज पर टिके रहे। इस पारी के दौरान कोहली ने 87 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया। आपको बता दें विराट कोहली ने भारत में आखरी बार 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया था।





