December 5, 2025 9:33 am

IND vs SL: सचिन को पीछे छोड़ इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, सिर्फ दो कदम दूर…

Virat Kohli is going to break the record of Sachin Tendulkar

भारत बनाम श्रीलंका (Ind vs Sl) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की त्रिकोणीय वनडे सीरीज के पहले दिवसीय मैच में भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में एक बार फिर से विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला और विराट कोहली ने शानदार 113 रनों की पारी खेली। कोहली ने अपनी इस पारी में 12 चौके व एक छक्का भी लगाया।

सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं कोहली :

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने तो वैसे कई महान बल्लेबाजों के रिकॉर्ड तोड़े हैं, लेकिन इस बार कोहली की नजर गॉड ऑफ क्रिकेट यानी सचिन तेंदुलकर के एक विशाल रिकॉर्ड पर होगी जिसे वह जरूर तोड़ना चाहेंगे। इस लिहाज से होली के लिए जे सीरीज बहुत महत्वपूर्ण हो गई है, क्योंकि वह अगर इस सीरीज में एक और शतक लगा देते हैं तो उन्हें इतिहास रचने से कोई नहीं रोक सकता।

सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी पर कोहली

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। वे इस वक्त 20 शतकों के साथ शीर्ष पर कायम है। वही बात करें विराट कोहली की तो अब वे बीस शतकों के साथ सचिन की बराबरी पर हैं। फिलहाल अभी भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के दो मुकाबले अभी खेलने बचे हैं। इन दो मुकाबलों में से यदि विराट कोहली किसी एक में भी शतक जड़ देते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के इस विशाल रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच देंगे।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer